शब्दकोश जो 100 साल में तैयार हुआ
ऑक्सफोर्ड के इतिहासकार रॉबर्ट ह्विटवेल ने इस डिक्शनरी को पूरा करने के लिए द टाइम्स को एक पत्र लिखा था.इसमें उन्होंने अपनी परियोजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए मदद मांगी थी.1913 से शुरू हुए मध्यकालीन लैटिन भाषा के 17 खंडों वाले इस शब्दकोश को बनने में तकरीबन 101 साल लगे.'लोगों को यक़ीन नहीं था'इतिहासकार ह्विटवेल ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के समान मध्यकालीन लैटिन भाषा का कोश तैयार करना चाहते थे.ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिचर्ड एशडोने बताते हैं कि इस तरह की लंबी और मेहनत वाली परियोजना शुरू करना अब कभी संभव नहीं होगा.
मध्यकाल में लैटिन 'अदालत, धर्म, विज्ञान और राजनीति के लिखित दस्तावेज़ों की भाषा थी. अब तक ब्रिटेन के लैटिन भाषा के दस्तावेज़ों का अध्ययन करने वालों को 17वीं शताब्दी में लिखे संदर्भ पुस्तकों पर निर्भर रहना पड़ता था.इस कोश के पूरा होने से उस शैक्षिक जरूरत को पूरा करना संभव होगा, जिसकी पहचान प्रथम विश्वयुद्ध के पूर्व की गई थी.