अशुभ बुद्ध के हैं ये 4 लक्षण, 9 आसान उपाय कर बच सकते हैं दुष्प्रभाव से
अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष है, तो उसके कारण आपको शारीरिक तौर पर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी से जानिए कि बुध ग्रह के दोष से कौन-सा रोग होता है और उसके लिए जातक को कौन से उपाय करने चाहिए।
बुध के कारण होने वाले रोगकफ दोष, वाणी रोग, त्रिदोष और पांडुरोग (पीलिया)।बुध के अशुभ होने के लक्षणबुध जब अशुभ फल देता है, तो जातक के दांत झड़ने लगते हैं। सूंघने की शक्ति क्षीण होने लगती है। संभोग शक्ति क्षीण हो जाती है एवं बोलते समय जातक हकलाने लगता है।5. पन्ना या हरा ऑनेक्स कनिष्ठिका में धारण करें।
6. तोते की सेवा करें।7. दांत साफ रखें।8. ॐ बुं बुधाय नम: का जाप करें।9. कांस्य-पात्र (कांसे का बर्तन), हरा-वस्त्र, घी, पन्ना, कपूर, शास्त्र, फूल, फल एवं दक्षिणा बुधवार को दान करें। अशुभ मंगल से हो सकती हैं 7 तरह की समस्याएं, जानें 5 असरदार उपायजानें क्या है पंचमुखी हनुमान का महत्व, संकटमोचन ने क्यों लिया था यह अवतार