अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष है तो उसके कारण आपको शारीरिक तौर पर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी से जानिए कि शुक्र ग्रह के दोष से कौन-सा रोग होता है और उसके लिए जातक को कौन से उपाय करने चाहिए।

अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष है, तो उसके कारण आपको शारीरिक तौर पर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी से जानिए कि शुक्र ग्रह के दोष से कौन-सा रोग होता है और उसके लिए जातक को कौन से उपाय ​करने चाहिए।

शुक्र के कारण होने वाले रोग

वीर्य दोष, प्रमेह, शुगर, मूत्र दोष और नेत्र दोष होते हैं। शुक्र जब अशुभ फल देता है, तो जातक का अंगूठा बिना किसी बीमारी के बेकार हो जाता है। स्वप्न-दोष बार-बार होने लगता है एवं त्वचा में विकार (त्वचा संबंधी रोग) होने लगता है।

ग्रह दोष से मुक्ति के 9 सरल उपाय


1. शुक्रवार का व्रत रखें।

2. अपने भोजन में से गाय को खिलाएं।

3. लक्ष्मी की उपासना करें।

4. सफेद एवं साफ वस्त्र पहनें।

5. घी, दही, कपूर एवं मोती का दान करें।

6. हीरा, स्फटिक अथवा अमेरिकन डायमंड मध्यमिका अंगुली में धारण करें।

7. ॐ शुं शुक्राय नम: का जाप करें।

8. दूसरों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी लें।

9. सफेद-चंदन, सफेद-चावल, सफेद-वस्त्र, सफेद-चित्र, सफेद-फूल, चांदी, हीरा, घी, स्वर्ण, दही, सुगंधित-द्रव्य एवं शक्कर के साथ दक्षिणा रखकर किसी कन्या या एक आंख वाले को शुक्रवार के दिन दान करें।


ग्रह दोष: सूर्य के कारण होती हैं 5 तरह की बीमारियां, ये करें आसान उपाय

इन देवी-देवताओं की खड़ी मूर्तियां पूजा घर में ना रखें, होता है बड़ा नुकसान

 

Posted By: Kartikeya Tiwari