ग्रह दोष: सूर्य के कारण होती हैं 5 तरह की बीमारियां, ये करें आसान उपाय
अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष है, तो उसके कारण आपको शारीरिक तौर पर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी से जानिए कि सूर्य ग्रह के दोष से कौन-सा रोग होता है और उसके लिए जातक को कौन से उपाय करने चाहिए।
सूर्य के ग्रह दोष से होने वाले रोगअस्थिप विकार, सिरदर्द, पित्त रोग, आत्मिक निर्बलता, नेत्र में दोष आदि हो सकते हैं। इसके अलावा जब सूर्य अशुभ फल देने लगता है, तो जातक के जोड़ की हड्डी दर्द करती है शरीर अकड़ने लगता है, मुंह में थूक बार-बार आता है। घर में भैंस या लाल गाय हो तो उस पर संकट आता है।4. विष्णु जी की आराधना करें।
5. चरित्र ठीक रखें अर्थात् गलत कार्यों से बचें।6. सूर्य को मिश्री युक्त जल चढ़ाएं।11. माणिक्य अनामिका अंगुली में धारण करें।
12. माणिक्य, गुड़, कमल-फूल, लाल-वस्त्र, लाल-चन्दन, तांबा, स्वर्ण सभी वस्तुएं एवं दक्षिणा रविवार के दिन दान करें। गणपति के 10 चमत्कारी नाम, जिनके स्मरण से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरीअगर कर्ज से हो गए हैं परेशान तो राशि के अनुसार जानें आसान उपाय