शाहरुख खान स्‍टारर फिल्‍म 'वीर-जारा' आपको याद होगी इस फिल्‍म में शाहरुख अपनी प्रेमिका प्रीति से मिलने पाकिस्‍तान जाते हैं और वहां की जेल में कैद हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला असल जिंदगी में हुआ जब भारत का हामिद पाकिस्‍तानी प्रेमिका के चक्‍कर में आज कैदियों की जिंदगी जी रहा है।

सोशल मीडिया से पनपा प्यार
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, भारत में रहने वाले हामिद की तीन साल पहले सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी लड़की से मुलाकात हुई। धीरे-धीरे यह बातचीत प्यार में तब्दील हो गई। प्यार को पाने के लिए युवक पाकिस्तान तक चला गया और वहां फिर लापता हो गया। उसके गायब होने के तीन साल बाद युवक के परिजनों को पता चला कि उनका लड़का पाकिस्तान की जेल में कैद है।   
पाकिस्तान ने कबूला
पाकिस्तान ने भी इस बात को कबूल किया है, उन्होंने एक भारतीय इंजीनियर नेहाल हामिद अंसारी को कैद किया है। मुंबई का रहने वाला हामिद नवंबर 2012 में कथित रूप से मुश्किल में फंसी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए पाकिस्तान में दाखिल हुआ था और तभी से लापता हो गया था। फिलहाल पाकिस्तान स्थित पेशावर हाईकोर्ट में हामिद की मां फौजिया ने एक अर्जी दायर की थी, जिसमें अपने बेटे को तलाश करने की गुहार लगाई गई थी।

कैसे पहुंचा पाकिस्तान

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रहने वाले हामिद नेहाल अंसारी 2012 में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने अफगानिस्तान सीमा से होते हुए पाकिस्तान सीमा में प्रवेश कर गया था। हामिद के घर से गायब होते ही उसके माता-पिता ने उसे हर जगह ढूंढने की कोशिश की। मां फौजिया ने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम पृथ्वीराज चव्हाण से भी मदद की गुहार लगाई थी। आखिर में एक एक्टिविस्ट ग्रुप ने उन्हें गताया कि उनका बेटा पाक जेल में बंद है। हालांकि घर वाले इस बात से खुश थे कि उनका बेटा जिंदा है लेकिन आगे क्या होगा यह साफ नहीं हो पाया है।
अब भारत लौटने का इंतजार
हामिद के जिंदा होने की खबर के बाद अब उसके भारत लौटने का इंतजार हो रहा है। हामिद के पिता ने कहा कि हमने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी और उन्होंने उम्मीद जताई है सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari