हाईवे पर चलने वालों जान लो रोड पर बनी इन लाइनों का मतलब, कहीं देर ना हो जाए...
सड़क के बीच में खिंची पीली पट्टी
किसी भी सड़क पर बीचों-बीच पीले रंग की पट्टी यानी लाइन बनी हुई है तो उसका मतलब होता है कि गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति सिर्फ अपनी ही लेन में किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर सकता है। कहने का मतलब बगल वाली गाड़ी को ओवरटेक करने के लिए ड्राइवर अपनी कार को पट्टी के दूसरी ओर नहीं ले जाएगा। इंडिया में तो यह रूल तोड़ कर आप बच भी सकते हैं लेकिन दुनिया के तमाम देशों में यह छोटा-सा ट्रैफिक रूल किसी भी कार सवार के लिए बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
दो समांतर पीली पट्टियां
जिन सड़कों पर ऐसी पट्टी बनी होती है वहां पर किसी भी वाहन को एक दूसरे को ओवरटेक करने की मनाही होती है। मतलब ये है कि सभी वाहन एक दूसरे के पीछे सामान्य गति से चलें।
सड़क पर बनी पट्टी एक सीधी तो दूसरी कटी हुई
दूसरों से बिल्कुल अलग डिजाइन वाली यह पट्टी जिन सड़कों पर बनी होती है। वहां पर जो गाड़ियां कटी लाइन वाली लेन में चल रही होती हैं वो एक दूसरे को ओवरटेक कर सकती हैं लेकिन सीधी लाइन वाली पट्टी की लेन में चल रहे वाहनों को एक दूसरे को ओवरटेक करना मना होता है।
चीन ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए देश भर में लगाए दो करोड़ हाईटेक कैमरे, अपने यहां कब होगा ऐसा काम!
सड़कों के बीच बनी इन पट्टियों से जुड़े रूल तो आप समझ गए होंगे। वैसे आप यह कह सकते हैं कि इंडिया में लोग बड़े ट्रैफिक रूल नहीं मानते तो इन्हें कौन मानेगा लेकिन जनाब सड़कों से जुड़ा यह रूल आपके ही काम का है। इसको फॉलो करके आप खुद और दूसरों को किसी दुर्घटना से बचा सकते हैं।Interesting News inextlive from Interesting News Desk