पाकिस्तान को लेकर विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें प्रवक्ता रवीश कुमार ने नीरव मोदी और सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बारे में बताया।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमने हमला करके अपने उद्देश्य को हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान के असफल हमले में हमने जवाबी करवाई के बाद सिर्फ एक मिग-21 लड़ाकू विमान खोये हैं। पुलवामा हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दावा करता है कि उसने भारत के दो विमान गिराए हैं, अगर उसके पास दूसरे भारतीय विमान के गिराने का सबूत है तो वह पेश क्यों नहीं करता है।  पाकिस्तान कर रहा मानने से इनकार
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रवक्ता ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जैश द्वारा पुलवामा हमले की जिम्मेदार लेने के बावजूद पाकिस्तान इसे नकार रहा है। वह जैश को बचाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान में रहकर जैश जैसे आतंकी समूह बिना किसी बाधा के अपनी गतिविधियों का संचालन करते हैं। पाकिस्तान को अपने देश में आतंकी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इसके बाद नीरव मोदी को लेकर रवीश कुमार ने कहा कि ब्रिटेन अभी भी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के हमारे अनुरोध पर विचार कर रहा है। भारत उसके प्रत्यर्पण के लिए सभी जरुरी कदम उठा रहा है।

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों ने मार गिराए 2 आतंकी

Posted By: Mukul Kumar