Jamshedpur: एमबीबीएस के बाद अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टेट से बाहर जाने की जरूरत नहीं. अगले सेशन से सिटी स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में अठारह डिपार्टमेंट्स में एमडी और एमएस कोर्स स्टार्ट किए जाने की तैयारी चल रही है. कॉलेज द्वारा डिफरेंट कोर्स स्टार्ट करने और सीट बढ़ाने के लिए दिए गए एप्लीकेशन पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की मुहर लगाने की प्रक्रिया चल रही है.

Start होने हैं क्कत्र के 18 courses
एमजीएम कॉलेज द्वारा नए पीजी कोर्स स्टार्ट करने और जिन डिपार्टमेंट्स में पीजी कोर्स कंडक्ट किया जा रहा है उनमें सीट बढ़ाने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पास दिए गए एप्लीकेशन पर विचार किया जा रहा है. कॉलेज द्वारा फिजियोलॉजी और फार्माकोलॉजी में एमडी कोर्स करवाया जाता है. वहीं एनाटॉमी में एमएस कोर्स होता है. फिलहाल कॉलेज में इन कोर्सेज के लिए एक-एक सीट ही अवेलेबल है. इन डिपार्टमेंट्स में सीट बढ़ाने के लिए कॉलेज द्वारा एप्लीकेशन दिया गया था. एमसीआई की ओर से एनाटॉमी के लिए दिए गए एप्लीकेशन को असेसमेंट के लिए कंसीडर किया गया है, वहीं फिजीयोलॉजी और फार्माकोलॉजी में सीट्स बढ़ाने के लिए क्लैरिफिकेशन मांगा गया है.

Start होंगे 15 नए course
कॉलेज में 15 डिपार्टमेंट्स में पीजी के नए कोर्स भी शुरू किए जाने हैं. इनमें बायोकेमेस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसीन, जेनरल मेडिसीन, जेनरल सर्जरी, ईएनटी सहित अन्य डिपार्टमेंट्स शामिल हैं. इस सेशन में इन कोर्सेज को स्टार्ट किए जाने
को लेकर एमसीआई द्वारा एप्लीकेशन का असेसमेंट किया जा रहा है. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एएन मिश्रा ने बताया कि जुलाई से नया सेशन के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होनी है. एमसीआई द्वारा असेसमेंट किया जा रहा है. संभावना है कि इस सेशन में नए कोर्स स्टार्ट करने का परमिशन मिल जाएगा. कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ एसी अखौरी ने भी कहा कि अगर एमसीआई द्वारा तय पारामीटर्स को पूरा कर लिया जाता है तो इस सेशन से नए कोर्सेज स्टार्ट करने का परमिशन मिल जाएगा.
'पीजी के सीट्स और नए पीजी कोर्सेज शुरू किए जाने हैं. एमसीआई द्वारा इसके लिए कॉलेज का असेसमेंट किया जा रहा है. परमिशन मिल जाने पर इस सेशन से कोर्स स्टार्ट कर दिए जाएंगे.'
-डॉ एएन मिश्रा प्रिंसिपल, एमजीएम मेडिकल कॉलेज

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Kanhaiya Singh