बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने फाइनली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर पर एक्टिव हो गर्इ हैं। मायावती के ट्विटर पर एक्टिव होने पर तेजस्वी यादव ने खुशी जतार्इ है। आइए जानें मायावती यहां पर किसे कर रही हैं फाॅलो...


कानपुर। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती फाइनली सोशल पर अब ऑफिशियल तरीके से एक्टिव हो गई हैं। बेशक उनका अकाउंट बीते साल अक्टूबर में बना था लेकिन उन्होंने पहला ट्वीट इस साल 22 जनवरी को किया था। हालांकि आज उन्होंने अाधिकारिक रूप से प्रेस रिलीज ट्वीट कर इसकी पुष्टि कर दी है। टि्वटर सपोर्ट को फाॅलो कर रहीवहीं मायावती के टि्वटर हैंडल पर फाॅलोवर्स की बात करें तो उन्हें लोग तेजी से फाॅलो कर रहे हैं। अब तक उन्हें 18,843 लोग फाॅलाे कर चुके हैं। इसके अलावा मायावती किसे फाॅलो कर रही हैं यह भी काफी दिलचस्प हैं। मायावती टि्वटर पर सिर्फ टि्वटर सपोर्ट को फाॅलो कर रही है। मायावती ने अब तक 12 ट्वीट किए हैं। तेजस्वी यादव को बेहद खुशी हुई


बसपा सुप्रीमो मायावती के टि्वटर पर एक्टिव होने से आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को बेहद खुशी हुई है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मायावती का स्वागत भी किया है। ट्वीट के मुताबिक तेजस्वी यादव ने ही 13 जनवरी को लखनऊ में हुई बैठक में मायावती को टि्वटर ज्वाइन करने की सलाह दी थी।

जानें क्या है मायावती के फर्जी वाट्सएप नंबर की असलियत

Posted By: Shweta Mishra