May 2020 Fast and Festivals : 14 मई को कालाष्टमी तो 19 को माह का दूसरा प्रदोष व्रत
कानपुर। May 2020 Fast and Festivals : मई के माह की शुरुआत शुक्रवार के दिन के साथ हो रही है। इस महीने 2 मई को मोहिनी एकादशी पड़ रही है। वहीं महीने का पहला प्रदोष व्रत 5 मई को रखा जाएगा। बता दें कि 7 मई को स्नान- दान की पूर्णिमा मनाई जाएगी। हालांकि 9 मई को देवर्षि नारद जयन्ती मनाई जाएगी। 20 मई को मासिक शिवरात्री है तो 21 मई को शबे कद्र मनाया जाएगा। बता दें कि इस महीने की 25 तारीख को ईद का त्योहार होगा। यहां देखें महीने भर के व्रत- त्योहारों की पूरी लिस्ट।
श्री दुर्गाष्टमी व्रत1 मई 2020, शुक्रवारश्री बगलामुखी जयन्ती1 मई 2020, शुक्रवारश्री सीता नवमी2 मई 2020, शनिवारमोहिनी एकादशी व्रत3 मई 2020, सोमवारपरशुराम द्वादशी4 मई 2020, सोमवारभौम प्रदोष व्रत5 मई 2020, मंगलवारअशोक त्रिरात्र व्रत5 मई 2020, मंगलवारसायान्ह- व्यापिनी चतुर्दशी में श्री नृसिंह जयन्ती
6 मई 2020, बुधवारश्री नृसिंह चतुर्दशी व्रत6 मई 2020, बुधवारश्री छिन्नमस्ता जयन्ती6 मई 2020, बुधवारस्नान- दान- व्रतादि की वैशाखी पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा7 मई 2020, गुरूवाररवीन्द्रनाथ टैगोर जयन्ती7 मई 2020, गुरूवारज्येष्ठ कृष्ण पक्षमाता आनन्दमयी जयन्ती8 मई 2020, शुक्रवारश्रमिक दिवस8 मई 2020, शुक्रवारमहाराष्ट्र एवं गुजरात दिवस
8 मई 2020, शुक्रवारदेवर्षि नारद जयन्ती9 मई 2020, शनिवारसंकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत10 मई 2020, रविवारकालाष्टमी14 मई 2020, गुरूवारसूर्य की वृष संक्रान्ति14 मई 2020, गुरूवारश्री शीतलाष्टमी व्रत15 मई 2020, शुक्रवारअचला एकादशी व्रत18 मई 2020, सोमवारभौम प्रदोष व्रत19 मई 2020, मंगलवारमास शिवरात्रि व्रत20 मई 2020, बुधवारपंच गौड़ों का त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रत का प्रथम संयम 20 मई 2020, बुधवारसूर्य सायन मिथुन राशि में20 मई 2020, बुधवार वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम21 मई 2020, गुरूवारशबे कद्र21 मई 2020, गुरूवारस्नान- दान- श्राद्धादि की अमावस्या22 मई 2020, शुक्रवारपंचगौड़ों का वट सावित्री व्रत22 मई 2020, शुक्रवारशनि जयन्ती22 मई 2020, शुक्रवारबरगदाही22 मई 2020, शुक्रवारराष्ट्रीय ज्येष्ठ मास आरम्भ22 मई 2020, शुक्रवारज्येष्ठ शुक्ल पक्षदस दिनात्मक गंगा दशहरा व्रतारम्भ23 मई 2020, शनिवाररम्भा व्रत25 मई 2020, सोमवारश्री महाराणा प्रताप जयन्ती25 मई 2020, सोमवारहिजरी सव्वाल 10वां माह शुरु25 मई 2020, सोमवारईदुल फितर25 मई 2020, सोमवारवैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत26 मई 2020, मंगलवारविन्ध्यवासिनी षष्ठी अरण्य षष्ठी28 मई 2020, गुरूवार
श्री दुर्गाष्टमी व्रत30 मई 2020, शनिवारअष्टमी में शुक्लादेवी का आवाहन30 मई 2020, शनिवारधूमावती जयन्ती30 मई 2020, शनिवारमेला क्षीर भवानी30 मई 2020, शनिवारशुक्र अस्त पश्चिम में31 मई 2020, रविवार- रिद्धि विजय त्रिपाठी