मॉरीशस की पहली महिला राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब फकीम का इस्तीफा
मॉरीशस की राष्ट्रपति का इस्तीफादरअसल, शनिवार को मॉरीशस की पहली महिला राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब-फकीम ने इस्तीफा दे दिया है। उनका यह इस्तीफा 23 मार्च से प्रभावी होगा। राष्ट्रपति के वकील यूसुफ मोहम्मद ने कहा कि फाइनेंशल इम्प्रोप्रिएटरी के आरोपों के चलते फकीम और प्रधानमंत्री के बीच विवाद पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि फकीम ने संवैधानिक दिक्कत को देखते हुए इस्तीफा देने का फैसला किया। उनके वकील ने बताया कि गुरीब-फकीम ने कहा कि उनका राष्ट्रपति के पद को छोड़ना ही देश के हित में है। वह नहीं चाहती कि उनके देश को उनके चलते किसी भी तरह का कष्ट सहना पड़े। पैसे वापस कर चुकी हैं
गौरतलब है कि फकीम पर अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन प्लेनेट अर्थ की ओर से जारी किए गए क्रेडिट कार्ड से विदेशों में कपड़े और गहनों की खरीदारी करने का आरोप लगाया गया था। राष्ट्रपति बिना किसी भुगतान के इस संगठन के निदेशक पद पर भी सेवाएं दे रही थीं। हालांकि इस मामले में उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा था कि वह कार्ड से खर्च किए सारे पैसे वापस कर चुकी हैं। पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं
बता दें कि मॉरीशस राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब-फकीम एक केमिस्ट्री की प्रोफेसर थीं और साल 2015 में वह मॉरीशस की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं।