रणवीर सिंह से लेकर करीना कपूर समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने Friends के मैथ्यू पेरी की डेथ पर जताया दुख
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Matthew Perry: F.R.I.E.N.D.S सीरीज में &चैंडलर बिंग&यके किरदार से सबको हसाने वाले मैथ्यू पेरी इस दुनिया में नहीं रहे। 54 साल की एज में ही उनकी जिंदगी का सफर थम गया। मगर अचानक उनकी मौत की खबर ने उनके फैंस से लेकर फ़िल्मी सितारे तक को सदमा दिया है फिर चाहे वो हाॅलीवुड के सितारे हो या बाॅलीवुड के। मैथ्यू पेरी ने हिंदी सिनेमा के सितारों पर भी अपने जबरदस्त एक्टिंग से अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने 'फ्रेंड्स' सीरीज के 10 सीजन में मेन रोल प्ले किया था। पूरी दुनिया में वह चैंडलर बिंग की भूमिका को लेकर छाए रहते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट होने वाले एक्टर मैथ्यू पेरी लॉस एंजिल्स में अपने घर में शनिवार को मृत पाए गए।
कनाडा के प्राइम मिनिस्टर ने किया रिएक्ट
उनका निधन किस वजह से हुआ ये तो अभी पूरी तरह से साफ नहीं है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्टर का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। वहीं कुछ रिपोर्ट के अनुसार उनकी डेथ का रीजन हॉट टब में डूबना बताया जा रहा है। उनके निधन पर कई सेलेब्स ने दुख जताया है। टीवी की दुनिया में पेरी की मां के रूप में फेमस मॉर्गन फेयरचाइल्ड ने भी उनकी मौत पर ट्विटर पर रिएक्ट किया। जिस पर उन्होंने कहा कि पेरी की मौत की खबर से उनका दिल टूट गया है। आज हमने शानदार अभिनेता खो दिया। कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर लिखा कि मैथ्यू पेरी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है। हम सभी को हंसाने के लिए धन्यवाद, मैथ्यू। आपकी बहुत याद आएगी।
बाॅलीवुड स्टार ने जताया दुख
बाॅलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने उनकी फोटो शेयर कर उनकी मौत पर दुख जाताया। इसके साथ ही कियारा आडवाणी ने भी मैथ्यू की मौत पर दुख जताया है। करीना कपूर खान ने भी मैथ्यू पेरी की फोटो के साथ एक स्वीट कन्फेशन किया। जिसमे वो लिखती हैं कि चैंडलर हमेशा रहेगा। इसी के साथ उन्होंने लिखा मैं जानती हूं कि मेरे भी बुरे दिन होते हैं लेकिन फिर मुझे याद आता है मेरे पास कितनी क्यूट स्माइल है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी मैथ्यू की फोटो के साथ दिल तोड़ देने वाले इमोजी पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने मैथ्यू का एक वीडियो शेयर किया है और इसके साथ लिखा है- आज खुशी गम है, 54 साल दोस्तों के जाने की कोई उम्र नहीं होती। रेस्ट इन पीस मैथ्यू पेरी।