Mathura-Vrindavan Holi 2022 Date : मथुरा- वृंदावन में कैसे मनाई जाती है होली, देखिये तस्वीरें
कानपुर (इंटरनेट डेस्क) । होली का पर्व पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। होली पर्व को लेकर लोगों में अलग- अलग प्रकार की मान्यताएं है। रंगों का त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से तीन दिन तक मनाया जाता है।
देश के कई शहरों में अलग-अलग प्रकार से होली के उत्सव मनाएं जाते है। मथुरा में दुनियाभर से लोग इस होली का लुत्फ उठाने आते है। मथुरा की फूलों की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
मथुरा में नंद बाबा मंदिर में होली समारोह में पुजारी फूलों को लोगों के ऊपर फेकतें है। इस प्रकार के रंग- बिरंगे फूलों की वर्षा का दृश्य बड़ा ही मधुर और सुशोभित लगता है।
मथुरा की फूलों वाली होली के लिए कई क्विंटल फूल मंगाए जाते है। इसमें गुलाब, गेंदा, कमल, डेजी, चंपा, चमेली, लिली, डाहलिया, हिबिस्कुस, सूरजमुखी, मैगनोलिया, बहुलिया, कचनार, कनेर, गुल मोहर आदि प्रकार के फूल शामिल रहते है।