#IndvsWI : रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पक्ष में, दबाव में मैच जीतने की क्षमता भारत के पास
किसका रिकॉर्ड है बेहतर
भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों ने अपने ग्रुप के चार मैचों में तीन-तीन जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए अगले तीन मैचों में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। टी-20 वर्ल्डकप में भारत और वेस्टइंडीज की टीमों का तीन बार आमना-सामना हुआ है। जिनमें 2 मौकों पर जीत वेस्टइंडीज के हाथ आई है जबकि एक बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में रिकॉर्ड तो कैरेबियाई टीम के पक्ष में जाता है लेकिन हालात भारत को फेवर करते हैं। भारतीय टीम इस मैच को हर हाल में जीतकर फाइनल में जाना चाहेगी। लेकिन उसकी इस राह में सबसे बड़ी अड़चन क्रिस गेल हैं जिनसे पार पाना भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती होगी।
भारत की गेंदबाजी है काफी बेहतर
भारतीय टीम की जीत की जिम्मेदारी एक बार फिर विराट कोहली के कंधो पर होगी। इस टूर्नामेंट में उनका जिस तरह से प्रदर्शन रहा है ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि कोहली अपने बेहतरीन खेल से भारत को फाइनल का टिकट दिलाएं। हालांकि भारत की कमजोर कड़ी बने हुए ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा को लय में लौटना होगा। पिछले चार मैच भले ही उनके खराब गुजरे लेकिन जब बात सेमीफाइनल की आती है तो इन बड़े खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाना पड़ेगा। वहीं मिडिल क्रम में सुरेश रैना उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन तो नहीं कर पा रहे हैं लेकिन उन्हें भी एक मैच चाहिए और फॉर्म में वापस आ सकते हैं। युवराज के न खेलने से धोनी के उपर भी जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। भारत का गेंदबाजी आक्रमण तो काफी मजबूत है। हार्दिक पांड्या, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह अच्छी लाइन लेंथ में बॉलिंग कर रहे हैं।
भारत-वेस्टइंडीज मैच का ताजा स्कोर जानने के लिए यहां क्िलक करें
गेल पर निर्भर है पूरा खेल
भारतीय टीम को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो शुरूआत में ही क्रिस गेल को पवेलियन भेजना जरूरी है। गेल से निपटने के लिए धोनी अश्विन और बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरूआत कर सकते है। नेहरा टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज है इसलिये इस स्तर पर आकर उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वेस्टइंडीज टीम को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो खुद के प्रदर्शन में स्थिरता लानी होगी। वेस्टइंडीज टीम ने जिस तरह अफगानिस्तान के सामने आत्मसमर्पण किया इस मुकाबले में वैसा करने से बचना होगा। गेल टीम के लिए सबसे प्रमुख खिलाड़ी होंगे और हर भारतीय गेंदबाज उनका शिकार करना चाहेंगे। लेकिन टीम के पास डैरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो, आन्द्रे रसेल जैसे खिलाड़ी है जो मैच का रूख बदल सकते है। गेंदबाजी में वेस्टइंडीज टीम सुलेमान बेन और सैमुअल बद्री की स्पिन जोड़ी पर निर्भर रहेगी।
भारत :-
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, मनीष पांडे, अंजिक्य रहाणे, पवन नेगी, मोहम्मद शमी, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार।
वेस्टइंडीज :-
डैरेन सैमी(कप्तान), जानसन चार्ल्स, आन्द्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, मार्लोन सैमुअल्स, दिनेश रामदीन(विकेटकीपर), आन्द्रे रसेल, सैमुअल बद्री, सुलेमान बेन, कार्लोस ब्रेथवेट, जेसन होल्डर, जेरेम टेलर, एस्ले नर्स, इविन लुईस।