Fire In Kanpur : कानपुर के बांसमंडी में होजरी मार्केट हमराज मार्केट के पास एआर टॉवर में शुक्रवार तड़के आग लगने से करीब 500 दुकानें जलकर खाक हो गईं। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कानपुर (आईएएनएस / एएनआई)। Fire In Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर की बांसमंडी में हमराज मार्केट के पास एआर टॉवर में शुक्रवार तड़के आग लग गई। आग ने एआर टावर के साथ मसूद कॉम्प्लेक्स को भी अपनी चपेट में ले लिया व आसपास की इमारतों में फैल गई। इस भीषण आग में कम से कम 500 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकलकर्मी एआर टावर की इमारत में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने में सफल रहे। दमकल की दो दर्जन गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब छह घंटे से अधिक समय तक चला। तेज हवाओं के कारण आग की लपटें बगल के बाजार और इमारतों तक फैल गईं थी। प्रभावित क्षेत्रों में मसूद टॉवर 1, मसूद टॉवर 2 और हमराज कॉम्प्लेक्स भी शामिल हैं। मार्केट में आग लगने के बाद दुकानदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि इस आग ने उन्हें तबाह कर दिया है। उनके पास कुछ नहीं बचा है।

#WATCH📽️ #Kanpur कोपरगंज में लगी आग। देर रात 3:00 बजे आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर टेंडर। पुलिस कमिश्नर सहित तमाम पुलिस बल और फायर अधिकारी मौके पर मौजूद। सुबह तक आग पर नहीं पाया जा सका काबू। गोदाम में मौजूद लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर#KanpurNews
Via :… pic.twitter.com/YWYVMwRVv0

— inextlive (@inextlive) March 31, 2023
करीब 3 बजे आग लग गई
अग्निकांड पर उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अजय कुमार ने कहा, सुबह तड़के करीब 3 बजे हमराज मार्केट में आग लग गई थी फिलहाल आग पर अब काबू पा लिया गया है। इमारत में कोई भी फंसा नहीं है। सेना के वाहनों के साथ लखनऊ से हाइड्रोलिक फायर टेंडर व आस-पास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई थीं। वहीं आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ऐसा संदेह है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ होगा। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच शुरू की गई है। वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) कानपुर शहर, आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक बल ने माैके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

Posted By: Shweta Mishra