चीन के उत्तरी शहर तियांजिन में हुए धमाकों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 400 घायल हुए हैं।


सरकारी मीडिया का कहना है कि धमाका 'ख़तरनाक और रसायनिक पर्दाथों' वाले एक गोदाम में हुआ।चीन की सरकारी टीवी कंपनी सीसीटीवी का कहना है कि 400 लोग घायल हैं।बीबीसी ने एक शहरी से बात की जिसका कहना था कि अस्पताल में घायलों की भीड़ जमा है।सरकारी समाचार एजेंसी शिनुआ ने कहा है कि ये इलाक़ा बंदरगाह के पास है और लोग वहां से भाग रहे हैं।बीजिंग के दक्षिण-पूर्व में स्थित तियांजिन देश का एक अहम बंदरगाह और प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है।आग का गोलाचीन की सरकारी टीवी कंपनी सीसीटीवी का कहना है कि पास के इलाक़ों में बिजली गुल हो गई है।फ़िलहाल धमाके की वजह का पता नहीं चला है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh