बेरुत में विस्फोट से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 100, लेबनान की राजधानी धमाके से भूकंप और धुंए के बादल
बेरुत (एपी)। लेबनान की राजधानी बेरुत में मंगलवार को एक शक्तिशाली धमाका हो गया। इस विस्फोट में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने और 4,000 से अधिक व्यक्तियों के घायल होने की खबर है। धमाके के बाद आकाश में एक धुंए की वजह से मशरूम जैसा बादल बन गया था। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से कई इमारत तबाह हो गईं, जिनमें लोग जिंदा दफन हो गए।मंत्री ने जताई आशंका, पोर्ट पर रखे अमोनियम नाइट्रेट के जखीरे में विस्फोट से हादसा
जर्मन जियोसाइंसेज सेंटर जीएफजेड के मुताबिक, धमाके की वजह पता नहीं चल सकी। शक्तिशाली विस्फोट की वजह से भूकंप आया जो रेक्टर स्केल पर 3.5 मैग्नीट्यूड का था। धमाकों की गूंज 200 किमी दूर साइप्रस तक सुनाई दी। लेबनान के आंतरिक मंत्री ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि पोर्ट पर रखे गए अमोनियम नाइट्रेट के जखीरे में किसी तरह विस्फोट होने की वजह से यह हादसा हुआ है।बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
जॉर्ज केतनह का कहना था कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यह धमाका बेरुत के पोर्ट में आग लगने की वजह से हो गया था। शहर में इससे पहले ऐसा शक्तिशाली धमाका कभी नहीं हुआ था। जबकि इस शहर ने सिविल वाॅर, आतंकी हमले और इजराइल के साथ युद्ध झेला है, उस दौर में भी ऐसा विस्फोट नहीं देखा गया।सुबह अफरा-तफरी का माहौलधमाके की अगली सुबह बुधवार को यहां के निवासी सोकर उठे तो शहर में अफरा-तफरी का माहौल था। राजधानी में हजारों लोगों के हताहत होने के बाद सब अवाक थे। पोर्ट से धुंआ अब भी उठ रहा है। सड़क विस्फोट में तबाह हो चुकी बिल्डिंग और वाहनों के मलबे से पटी पड़ी थी। शहर के अस्पतालों के बाहर लोग अपने प्रियजनों का हाल जानने के लिए रात से ही इंतजार कर रहे हैं।विस्फोट की वजह पता नहींकुछ के रिश्तेदार गायब हो गए थे तो कुछ के घायल थे। कुछ लोग बार-बार हेल्पलाइन में फोन करके जानकारी मांग रहे थे। अथाॅरिटी ने मंगलवार को कहा था कि धमाके में कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,000 लोग घायल हैं। मलबे से निकालने के बाद मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। विस्फोट की वजह नहीं पता चल सकी है। आग लगने की वजह से एक जोरदार धमाका हुआ और धरती हिल उठी। ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया है।