खबर है कि पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स बेस पर पिछले महीने हुए भीषण आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर पाकिस्तान से फरार हो गया है। और अब उसकेअफगानिस्तान में छुपे होने की संभावना जतायी जा रही है।


गलत थी अजहर को नजरबंद रखने की खबर भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पठानकोर्ट एयरबेस पर छह पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमले के लिए प्रतिबंधित संगठन जैश-ए- मोहम्मद का सरगना अजहर और उसके कुछ रिश्तेदार सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि पाकिस्तान में जैश के ठिकानों पर छापे मारे गए और अजहर और उसके रिश्तेदारों को नजरबंद कर लिया गया। हालांकि भारत सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान की तरफ से अजहर को हिरासत में लिए जाने की कोई खबर नहीं मिली है। पाकिस्तान के कुछ स्थानीय मंत्रियों के अलावा शरीफ सरकार के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने अजहर के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि नहीं की थी। और अब खबर आ रही है कि वो पाकिस्तान से फरार हो चुका है। हिरासत में जैश के कई गुर्गे


इन विरोधाभासी जानकारियों के बाद पाकिस्तान सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने बताया कि जैश के कई आतंकियों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अजहर उनमें नहीं है। अब कहा जा रहा है कि वो अफगानिस्तान में छुप गया है। पाक अधिकारियों से जब ये पूछा गया कि आखिर पठानकोट हमले के तुरंत बाद अजहर को हिरासत में क्यों नहीं लिया, तो अधिकारियों ने बताया कि अजहर ना तो अपने ठिकाने पर और ना ही दक्षिणी पंजाब में बहावल स्थित अपने घर पर मिला। आशंका है कि वह काफी पहले ही अंडरग्राउंड हो गया था। पाकिस्तान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई इस पुष्टि से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली संभावित वार्ता में खलल पड़ सकता है। भारत ने पहले ही साफ कर रखा है कि दोनों देशों के बीच की वार्ता की संभावना इस बात पर निर्भर है कि पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ पाकिस्तान क्या कार्रवाई करता है।नवाज शरीफ ने मामला दर्ज करने पर दिया जोर

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पठानकोट आतंकी हमले के सिलसिले में मामला दर्ज कराने पर अपना जोर लगा रखा है। पिछले दिनों नवाज शरीफ के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया था कि पाकिस्तान में हुई शुरुआती जांच और भारत से मुहैया सूचनाओं के आधार पर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। शरीफ ने इस बयान से अपनी मंशा का संकेत दे दिया था। हालांकि भारत को अब इस बात का इंतजार है कि इस मामले में दर्ज एफआईआर में किन लोगों को नामजद किया जाता है और क्या इसमें जैश को आतंकी संगठन बताया जाता है या नहीं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth