सड़क पर दौड़ रही डीजल कारों को फ्री मेंटीनेंस के लिए वापस मंगवाएगी मारुति
क्या कहना है कंपनी का
कंपनी ने कहा कि इनमें से 55938 डिजायर, 12486 स्विफ्ट और 1131 रिट्ज हैं. इन कारों का निर्माण आठ मार्च 2010 से 11 अगस्त 2013 के बीच हुआ था. मारुति ने कहा है कि कंपनी के डीजल प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क किया जाएगा. डीलरों की वर्कशॉप के मैकेनिक वापस मंगाई गई कारों की वायरिंग की दुरुस्त स्थिति की जांच करेंगे और जरूरी मरम्मत करेंगे.
मेंटीनेंस के लिए नहीं लिया जाएगा कोई पैसा
इसके लिए कंपनी कोई पैसा नहीं लेगी. कंपनी ने कहा कि यह समस्या फीडबैक की मॉनिटरिंग और आंतरिक निरीक्षण से सामने आई. ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने तुरंत कदम उठाया.
साइट पर ले सकते हैं जानकारी
खराबी वाली कारों के मालिक इसकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट मारुति सुजुकी डॉट कॉम से भी ले सकते हैं. यह सूचना वेबसाइट पर तुरंत उपलब्ध करा दी गई.