दो कारें लाएगी मारुति, एक होगी एमपीवी एर्टिगा वर्ग की तो दूसरी प्रीमियम
तैयारियां हैं जोरों पर
एक ख्ाबर के मुताबिक प्रीमियम सेगमेंट की इस कार का कोड नाम वाईआरए दिया गया है. जानकारी है कि इसका उत्पादन और विक्रय अगले साल होना है. इसको लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. इस कार को लेकर भारत और जापान दोनों ही देशों के इंजीनियर शोध में लगे हुए हैं. यह कार पूरी तरह से नई तकनीकि से लैस होगी. इसे मारुति की एमयूवी अर्टिगा सेगमेंट के तहत लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है कि कंपनी ने कार की डिजाइनिंग और कंपोनेंट सोर्सिंग के लिए अपने वेंडर्स और सप्लायर्स को प्रपोजल दे दिए हैं.
नई एमयूवी होगी पूरी तरह से कॉम्पैक्ट
जानकारी है कि कंपनी की नई एमयूवी (मल्टी यूटिलिटी व्हीकल) पूरी तरह से कॉम्पैक्ट होगी. यह बाजार में 2016 में आएगी. जानकारों का कहना है कि यह कार पूरी तरह से लग्जरी सेगमेंट की होगी. साथ ही खासतौर पर भारत के लिए बनाई जा रही है. मारुति की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार इस कार के जरिए कंपनी एक नया सेगमेंट बनाना चाहती है. साइज और सीटिंग कपेसिटी के लिहाज से कंपनी इस गैप को भरना चाहती है. यह एक ऐसा सेगमेंट होगा जिसके कॉम्पटीशन में अभी कोई और नहीं होगा. कहा जा रहा है कि सियाज की सफलता से उत्साहित मारुति सुजुकी प्रीमियम हैचबैक को अगले साल ही उतारना चाहती है. इसी के साथ ही मारुति सिर्फ छोटी कारों की निर्माता कंपनी नहीं बने रहना चाहती.