मारुती सुजुकी की रेंज एक्सटेंडर कार जल्द होगी लॉन्च, देगी 48.2 km/l का माइलेज
कीमत का खुलासा नहींमशहूर कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भारत सरकार के प्रयास को सार्थक किया है। कंपनी ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्विफ्ट का हाइब्रिड वेरिएंट का निर्माण किया है। इस दौरान अब मारुति सुजुकी का यह प्रोजेक्ट पूरा हो गया है और यह जल्द ही बाजार में लॉन्च की जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग की डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। मारुति सुजुकी की इस कार का नाम रेंज एक्सटेंडर रखा गया है। सबसे खास बात तो यह है कि मारुति स्विफ्ट रेंज एक्सटेंडर तीन मॉडल है- सीरीज हाइब्रिड, पैरलल हाइब्रिड और ऑल इलेक्ट्रिक है। कंपनी का दावा है कि यह कार 48.2 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है। वजन 1600 किलोग्राम
वहीं कार की इलेक्ट्रिक ड्राइविंग रेंज 25.5 किमी तक है। जिससे साफ है कि यह बाजार में मौजूद दूसरी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए काफी है। कार चालकों को मारुति की यह पेशकश खासतौर से पसंद आएगी। इतना ही नहीं इस कार में और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन आदि दिए गए हैं। इसके साथ ही रिमोट कीलेस एंट्री और रियर डिस्क ब्रेक्स जैसी सुविधाएं भी हैं। इस कार का वजन 1,600 किलोग्राम है। वहीं इसकी लिथियम-आयन बैटरी को 200 वी के शॉकेट से पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। इसके एक बार में फुल चार्ज होने में करीब 1.5 घंटे का समय लगेगा।
Hindi News from Business News Desk