देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने त्‍योहारी सीजन देखते हुए कार शौकीनों को एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर कार वैगन आर का नया संस्करण कल लांच किया है। कंपनी ने लिमिटेड एडिशन वैगन आर का नाम अवांस रखते हुए इसकी 4.30 लाख रुपये रखी है। कंपनी का दावा है कि उसकी यह पेशकश कार शौकीनों को जरूर पसंद आएंगी।


4.30 लाख रखी गईजानाकारी के मुताबिक देश की सबसे मशहूर कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल का खास नया मॉडल कल लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने इस नए मॉडल का नाम वैगनआर अवांस रखा है। कंपनी ने अपने इस नए मॉडल में कई सारे शानदार फीचर्स दिए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस वैगनआर के इस अवांस मॉडल की शुरूआती शोरूम कीमत  4.30 लाख रखी गई है। इस संबंध में मारुति सुजुकी इंडिया के विपणन प्रमुख विनय पंत का कहना था कि यह कार त्योहारी सीजन को देखते हुए उतारी गई है। कंपनी को उम्मीद है कि इस समय कई त्योहार लगातार साथ में पड़ने वाले हैं जिससे लोग वाहन आदि खरीदने की कोशिश करते हैं। इससे कंपनी को बिजनेस की नजर से काफी अच्छा फायदा हो सकता है।रियर पॉवर विंडो जैसे फीचर्स
इतना ही नही इस दौरान उनका कहना था कि कंपनी ने इस मॉडल को फिलहाल लिमिटेड एडिशन में उतारा है। इसके एलएक्सआई और एलएक्सआई नाम के दो वैरिएंट लॉन्च हुए हैं।  इसके साथ ही इनमें फीचर्स काफी शानदार दिए गए हैं। जिसमें डबल डिन स्टीरियो विद ब्ल्यूटूथ, ड्यूल टोन डेशबोर्ड विद न्यू बेज कलर है। प्रीमियम सीट फेब्रिक,रियर पॉवर विंडो जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इनकी दोनों की कीमत भी अलग अलग है। इसमें एलएक्सआई नाम से लांच बेस एडिशन की कीमत 4.30 लाख रुपये और एलएक्सआई सीएनजी की कीमत 4.84 लाख रुपये है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra