जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अब कॉमर्शियल वेहिकल के बिजनेस में हाथ आजमाना चाहती है. कंपनी इसकी शुरुआत हल्के कॉमर्शियल वेहिकल से करेगी.यह जानकारी शुक्रवार को मारुति के एक सीनियर ऑफिसर ने दी.

शुरु होगा मारुति का LCV प्रोजेक्ट
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरपर्सन आर. सी. भार्गव ने कहा कि हम अपना LCV( Light Commercial Vehicle) प्रोजक्ट शुरू करने की तैयारी में हैं. भार्गव ने कहा कि ये काम हम अभी लिमिटेड स्केल में ही करेंगे क्योंकि कॉमर्शियल वेहिकल सेक्टर हमारे लिए नया है. हम इसमें जल्दीबाजी नहीं करेंगे. पहले हम इस सेक्टर में सेल्स और मार्केटिंग एक्सपीरिएंस को समझेंगे.

LCV  के अलग सेल्स और मार्केटिंग

मारुति इंडिया  LCV के लिए अलग सेल्स और मार्केटिंग टीम बनाएगी. कॉमर्शियल वेहिकल सेक्टर में टाटा ऐस, महिंद्रा जियो इस सेक्टर के कुछ मेजर वेहिकल्स हैं. भार्गव ने कहा कि इस सेक्टर के लिए कंपनी सेल्स और सर्विस का नया नेटवर्क स्टैबलिश करेगी. उन्होंने मारूति की सेल के बारे में कहा कि इस साल भी इसमें 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त होने की उम्मीद है. फेस्टिव डिस्काउंट के बारे में उन्होंने कहा कि यह कांपिटिशन परडिपेंड करता है. अगर एक कंपनी डिस्काउंट देती है, तो दूसरी कंपनी को भी वही रास्ता पकडऩा पड़ता है.

Hindi News
from Business News Desk

 

 

Posted By: Shweta Mishra