बड़ी खराबी के चलते मारुति सुजुकी ने वापस मंगवाई 1.3 लाख गाड़ियां, ऐसे पता करें कि आपकी गाड़ी में कमी है या नहीं
नई दिल्ली (एएनआई)। मारुति सुजुकी ने बुधवार को बताया कि, वह अपनी 134,885 कारों को वापस मंगवा रहा है। इसमें वैगनआर और बलेनो माॅडल शामिल हैं। जो वैगनआर कारें 15 नवंबर 2018 से 15 अक्टूबर 2019 के बीच बनी हुई है। उनको रिकाॅल किया जा रहा। वहीं बलेनो गाड़ियां जिनका निर्माण 8 जनवरी 2019 से 4 नवंबर 2019 के बीच हुआ है। उन्हें वापस मंगवाया जा रहा। फ्री में ठीक की जाएगी खराबीरिकॉल में इन दोनों मॉडलों के 134,885 वाहन शामिल होंगे। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा, "कंपनी वैगनआर की 56,663 यूनिट और बलेनो की 78,222 यूनिट्स का फ्यूल पंप के लिए निरीक्षण करेगी। अगर कमी पाई गई तो इसे मुफ्त में बदल दिया जाएगा।" एक बयान में यह कहा गया है कि इस रिकॉल अभियान के तहत संदिग्ध वाहनों के मालिकों से मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलरों द्वारा संपर्क किया जाएगा।
क्या आपकी गाड़ी भी इसमें है
संदिग्ध वाहनों के ग्राहक कंपनी की वेबसाइट www.marutisuzuki.com (WagonR के लिए) और www.nexaexperience.com (Baleno के लिए) पर 'Imp Customer Info' सेक्शन पर भी जा सकते हैं और अपने वाहन के चेसिस नंबर (MA3 या MBH 14 अंक अल्फा-न्यूमेरिक संख्या द्वारा भरकर) यह जांच सकते हैं कि क्या आपके वाहन में कमी है या नहीं। अगर इस लिस्ट में आपकी गाड़ी का नंबर दिख रहा तो आगे के निर्देशों का पालन करें। बता दें चेसिस नंबर वाहन के आईडी प्लेट पर उभरा होता है और वाहन के चालान और पंजीकरण दस्तावेजों में भी यह लिखा होता है।