देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी छोटी कारों के मॉडल्स में बड़ा फेरबदल करने जा रही है. पिछले कुछ सालों से मार्केट पार्टनर्शिप में लगातार गिरावट से परेशान कंपनी ने यह डिसीजन लिया है. इसके तहत ए-स्टार जेन एस्टिलो जैसे मॉडल्स को मार्केट से हटा लिया जाएगा. साथ ही नई टैकनीक पर बेस्ड एक नई कॉम्पैक्ट कार भी मारुति उतारने जा रही है.


कंपनी सोर्सेस के अकार्डिंग रीसेंट्ली एसयूवी और एमपीवी का मार्केट तेजी से बढ़ा है. मगर अगले एक डेकेड तक इंडियन मार्केट में छोटी कारों का ही बोलबाला रहेगा. अगले महीने होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में कंपनी नई कॉम्पैक्ट कार मार्केट में उतारेगी. माना जा रहा है कि कंपनी जो नई कारें शोकेस करने जा रही है उनमें से कुछ कारें सेल्फ ड्राइविंग टेकनीक पर बेस्ड होंगी. कंपनी काफी दिनों से इस टेकनीक पर काम कर रही है. इसके बारे में कुछ महीने पहले ही कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि अमेरिका में 90 % कारें सेल्फ ड्राइविंग टेकनीक पर बेस्ड हैं, जबकि जापान में 95 %. इंडिया में सिर्फ दो पर्सेंट कारें ही सेल्फ ड्राइविंग टेकनीक वाली है. अगर कॉम्पटेटिव प्राइसेज पर, ज्यादा माइलेज वाली कॉम्पैक्ट कार इंडिया में लॉन्च की जाए तो उसे काफी पसंद किया जा सकता है.
कभी इंडियन कार मार्केट में एकमात्र छोटी कार बनाने वाली मारुति की मार्केट पार्टनरशिप पिछले कुछ सालों में घटकर 40 % पर आ गई है. मार्केट की मौजूदा सुस्ती की वजह से कंपनी ने पिछले एक साल में एक भी नई कार लांच नहीं की है. मगर माना जा रहा है कि साल 2014 में कंपनी की तीन नई कारें मार्केट में आएंगी. इसकी शुरुआत कॉम्पैक्ट कार से होगी. इसके अलावा एक और स्पोटर्स यूटिलिटी व्हीकल [एसयूवीp> Posted By: Surabhi Yadav