मारुति सुजुकी की नई कार IK-2 बनी चर्चा का विषय
सबके आकर्षण का केंद्र
मारुति सुजुकी ने जेनेवा मोटर शो में एक ऐसी कार पेश की, जो सबके आकर्षण का केंद्र बन गई. यह प्रीमियम हैचबैक है और इसे पूरी दुनिया में बेचा जाएगा. हालांकि इसका नाम IK-2 दिया गया है. पहले इसे YRA नामक गुप्त कोड नेम दिया गया था, जिसे बाद में चेंज कर दिया गया. आपको बताते चलें कि पिछले साल कंपनी ने इसको लेकर बात चलाई थी, इंडिया में यह मूल रूप से यह हुंडई की आई-20 को टक्कर देगी. वहीं होंडा की जैज के नए वर्जन को भी टक्कर दे सकती है. फिलहाल यह भारत में स्विफ्ट से ऊपर कैटेगरी में रखी गई है.
बेहतर डिजाइन और दमदार इंजन
सुजुकी की यह कार उसकी अन्य कारों से काफी अलग है. डिजाइन की बात करें, तो इसका बाहरी हिस्सा गोलाई लिए हुए, जिसमें कि ढलाव नजर आता है. हालांकि इससे लुक बेहतर और मॉडर्न हो गया है. वहीं विंडो के पास कार के किनारे हल्का सा मोड़ है, जिससे कि यह कार स्विफ्ट से कहीं बेहतर दिखती है. इस कार का इंजन एक नया टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जिसे बेहद पॉवरफुल बनाया गया है. यह बूस्टरजेट से लैस होगा. इससे चलते यह बेहतरीन पिक अप के साथ-साथ जबरदस्त माइलेज भी देगी. बताया जा रहा है कि यह कार अगले साल भारत में आएगी. मारुति इसे 2016 के ऑटो एक्सपो में पेश करेगी.