पाइए मारुति सुजूकी की नई कार इग्निस से जुड़े हर सवाल का जवाब, कीमत से लेकर फीचर्स तक
नई इग्निस में ये सब खूबियां होंगी ख़ास
यह कार खासतौर पर युवाओं को आकर्षित करने के लिए बनाई गई है। नई इग्निस में लुक्स, कैबिन और फीचर्स सबकुछ अलग हटकर है। कार में 15 इंच के एलायव्हील लगे है। इसके अलावा यह कार LED प्रोजेक्टर हेडलाइट से लैस है इतना ही नहीं यह कार भी ड्यूलटोन रूफ से लैस होगी। भारत आने वाली इग्निस टू-व्हील ड्राइव मॉडल होगी। इसके अलावा नई इग्निस में ड्यूल एयरबैग्स और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
दो इंजन विकल्पोंफ के साथ AMT सुविधा
नई इग्निस 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन विकल्प में आएगी साथ ही यह AMT से लैस भी होगी। कार की ऑनलाइन बुकिंग जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगी। एक्सपर्ट की माने तो इग्निस का सीधा मुकाबला महिंद्रा KUV 100 से होगा है। नई इग्निस की लंबाई 3,700mm, चौड़ाई 1,660mm और ऊंचाई 1,595mm है। जबकि इसका व्हीलबेस 2,435mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है।