मारूति ला रही है जबरदस्त माइलेज वाली सियाज
एसएक्स 4 की जगह लेगी सियाज
सियाजसे मारूति सुजुकी सेडान कार के क्लास में अपनी प्रजेंस को स्ट्रॉंग करने का मकसद है. इसमें कोई शक नहीं है कि मारुति सुजुकी को इंडिया में छोटी कारों की कैटेगरी में कंज्यूमर्स का भरोसा मिला हुआ है. इसलिए कंपनी सेडान कैटेगरी में भी अपनी जगह बनाना चाहती है. इससे पहले कंपनी एसएक्स 4 नाम की एक लम्बी कार लांच कर चुकी है जो मार्केट मेंचल नहीं पाई. इसलिए कंपनी इस कार को एसएक्स 4 की जगह देना चाहती है.
निसान, होंडा और फिएट से होगा कांपिटिशन
इस मॉडल से मारुति, होंडा और जैसी कंपनियों को टक्कर देने की ताकमें है. यह कार सेडान क्लास में होंडा सिटी, निसान सनी, फिएट लिनिया और रेनो स्काला को जबरदस्त कांपिटीशन देगी. होंडा सिटी ने पहले से इस कैटेगरी में अपना कब्जा जमा रखा है.
डिजाइन ऐंड मार्केट एक्सपेक्टेशंस
मारुति सुजुकी ने इस कार को 2014 ऑटो एक्सपो में लांच किया था जहां इसकी जमकर तारीफ हुई थी. इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन दोनों वैरिएंट होंगे. इसके साथ ही कार का इंटीरियर भी दूसरी मारुति कारों से बेटर होने की पॉसिबिलिटी है. इस कार में पांच गियर और के सीरीज का पेट्रोल इंजन है. कंपनी ने इस कार की कॉस्ट कम रखने के लिए इस कार को एर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर बनाया है. कंपनी के अनुसार इस कार की माइलेज डीजल में 26.21 पर किलो मीटर वहीं पेट्रोल इंजन में 20.73 पर किलो मीटर है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपये रखी है.