देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई कार सियाज अगले महीने लांच कर सकती है. कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.


नवरात्रि में आएगी मारुति सियाजमारूति की नई सिडान कार अगले महीने तक आने की संभावना है. गौरतलब है कि अगले महीने नवरात्रि के रूप में कंपनी को एक फेस्टिव सीजन मिलने की उम्मीद है. इसलिए यह कार इस दौरान लांच होने की उम्मीदें ज्यादा हैं. एसएक्स 4 को करेगी रिप्लेसइस कार से मारूति सूजुकी सिडान कार के क्लास में अपनी प्रजेंस को स्ट्रॉंग करने का परपज है. इसमें कोई दो राय नही है कि मारुति सुजुकी को भारत में छोटी कारों के वर्ग में खरीदारों का भरोसा मिला हुआ है. इसलिए कंपनी सिडान वर्ग में भी अपनी पैठ बनाना चाहती है्. इससे पहले कंपनी एसएक्स 4 नाम की एक लम्बी कार लांच कर चुकी है जिसने बाजार में अपनी जगह नही बना पाई. इसलिए कंपनी इस कार को एसएक्स 4 की जगह देना चाहती है. होंडा, फिएट और निस्सान को देगी टक्कर


इस मॉडल से मारुति सुजुकी होंडा, फिएट और निस्सान जैसी कंपनियों को टक्कर देने की योजना में हैं. गौरतलब है कि यह कार सिडान क्लास में होंडा सिटी, निस्सान सनी, फिएट लिनिया और रेनो स्काला को कड़ी टक्कर देगी. होंडा सिटी ने पहले से इस वर्ग में अपना कब्जा जमा रखा है. डिजाइन और मार्केट एक्सपेक्टेशंस

मारुति सुजुकी ने इस कार को 2014 ऑटो एक्सपो में लांच किया था जहां इसकी जमकर तारीफ हुई थी. इस कार में पेट्रोल और डीजल इंजन होने की संभावना है. इसके साथ ही कार का इंटीरियर भी अन्य मारुति कारों से बेहतर होने की पॉसिबिलिटी है. इस कार में पांच गियर वाला और के सीरीज का पेट्रोल इंजन होगा. कंपनी ने इस कार की कॉस्ट कम रखने के लिए इस कार को एर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर बनाया है.

Posted By: Prabha Punj Mishra