क्या कहा ऐसा नहीं है हां भई अभी नहीं है लेकिन जल्दी ही होने वाला है. मारुति कंपनी लेकर आ रही है ऐसी कार जो एक लीटर में 40 किलामीटर यानि स्कूटर के एवरेज से चलेगी.


अब भले ही सुनने में सच ना लगे, लेकिन देश की सबसे बड़ी कार मेकिंग कंपनी मारुति सुजुकी का दावा है, कि है बिलकुल सच. मारूति कंपनी कई कारों के इंजन पर काम कर रही है, ताकि देश में अपनी नंबर वन पोजीशन को मेंटेन रख सके. इसीलिए उसने पिछले दिनों अपनी मिड सेगमेंट कार "सियाज़" लॉन्च कि थी जो एक लीटर डीजल में 26.2  किलोमीटर चलती है.


अब सुनने में आ रह है कि कंपनी ने अपनी छोटी कार सेलेरियो के डीजल इंजन पर काम ऑलमोस्ट पूरा कर लिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि 800 सीसी के इंजन वाली यह कार एक लीटर में 30 से 35 किलोमीटर तक के एवरेज पर चलेगी. इंडिया में अभी तक कोई भी नॉमर्ल कार इतनी ज्यादा माइलेज नहीं दे पाई है. कंपनी की ये नई कार उस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी जिसमें कार के रुकते ही उसका इंजन बंद हो जाता है, जिससे उसका फ्यूल कंजम्पशन फौरन बंद हो जाता है. इससे सिग्नलस पर फ्यूल को सेव करने में सबसे ज्यादा हेल्प मिलती है.

कंपनी की हाईब्रिड कारों में इसी टेक्नॉलिजी के यूज की पूरी प्लानिंग हो चुकी है. मेकर्स एक ऐसा इंजन तैयार करने में लगे हुए है, जो कस्टमर्स को रिमार्केबल माइलेज से सरप्राइज कर देगा. सुनने में आ रहा है कि इस अपग्रेड इंजन का यूज मारुति की सक्सेजफुल कार स्विफ्ट में सबसे पहले यूज किया जाएगा. ऐसा भी पता चला है कि कंपनी शायद दो कारें बनाएगी जो हाईब्रिड होंगी और जबर्दस्त माइलेज देगी. ये कारें 2017  तक लॉन्च हो सकती हैं.  फिल्हाल जापान में इस टेक्नॉलिजी पर रिसर्च चल रहा है. र्सोसेज का कहना है कि ये इंजन स्पेशियली इंडिया की कारों के लिए ही तैयार किए जाएंगे. अब तक का अनुमान है कि हाईब्रिड स्विफ्ट एक लीटर में 40 से भी ज्यादा किलोमीटर चल सकेगी, हालाकि अभी इस बारे में कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth