लगातार 36वीं जीत दर्ज करके सानिया-हिंगिस ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब
विजयी अभियान जारी
भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने आस्ट्रेलियन ओपन का महिला डबल्स का फाइनल मैच जीत लिया है। इस जोड़ी ने चेक गणराज्य की एंड्रिया लाविचकोवा और लूसी की जोड़ी को 7-6, 6-3 से हराकर यह खिताब हासिल किया है। यह उनकी 36वीं जीत है। पहले सेट में वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी को संघर्ष करना पड़ा और पहले सेट के बाद कंधे की चोट को मालिश से ठीक करवाने की जरूरत भी पड़ी।
इस खेल के हैं धुरंधर
सानिया मिर्जा का यह छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है। पूर्व वर्ल्ड नंबर वन मार्टिना हिंगिस के साथ सानिया का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। पिछले साल सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन और यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। सानिया ने सबसे पहला ग्रैंड स्लैम खिताब महेश भूपति के साथ 2009 में जीता और फिर भूपति के साथ ही 2012 में फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता। 2014 में सानिया ने ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस के साथ यूएस ओपन का खिताब जीता था।