नदारद बिजली और गंदगी को बहू ने बनाया हथियार, छोड़ा पिया का घर
क्या है मामला
यह मामला है पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र का. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनरुआ थाना क्षेत्र के बरनी गांव में रहने वाले रामाशीष्ा पासवान के बेटे शशिभूषण की शादी तीन साल पहले पटना में मीठापुर के रहने वाले प्रेमनाथ पासवान की बेटी रेणु कुमारी के साथ हुई. बताया जा रहा है कि रेणु शादी के बाद से अब तक ससुराल में गंदगी और बिजली न रहने के कारण खासी परेशान थी. इन कारणों को लेकर वो शुरू से ही वहां रहना नहीं चाहती थी.
परिजनों ने बताया कुछ ऐसा
परिजनों ने जानकारी दी कि रेणु अब तक सिर्फ तीन महीने ही ससुराल में रही है. बल्कि इस जनवरी में रेणु ने एक बच्चे को भी जन्म दिया. बच्चा होने के बाद वो 1 अप्रैल को अपने ससुराल वापस आई थी. इस दौरान रेणु के साथ उसकी मां, बहन और जीजा भी आए थे. ससुराल वापस आने के बाद एक दिन रेणु के ससुराल पक्ष का एक रिश्तेदार उसके बच्चे को घुमाने के लिए घर के बाहर ले गया. इतने में रेणु की मां और बहन ने उसके हाथों से बच्चे को छीन लिया. ऐसा करके वे बोलीं कि घर के पास पॉल्ट्री फार्म है. इससे बच्चा बीमार भी हो सकता है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ.
रेणु ने भी रख्ा दिया अपना पक्ष
सिर्फ इतना ही नहीं मौके का फायदा उठाते हुए रेणु भी बोली कि गांव में बिजली भी नहीं है. चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है. इन सबके बीच वह वहां नहीं रह सकती. इस दौरान रेणु अपने मायके जाना चाह रही थी, लेकिन उसका पति उसे भेजना नहीं चाहता था. इस पूरे मामले पर धनरुआ के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करा दी है.
नहीं चली ससुरालवालों की
अब दोनों पक्ष न्याय की गुहार लगा रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई है. काफी समझाने के बाद भी रेणु के मायके वालों के सामने ससुरालवालों की एक न चली. फाइनली रेणु अपनी मां के साथ मायके चली गई.