कुत्तों की इस शादी में झूमकर नाचे बाराती, विधि-विधान के साथ हुईं सारी रस्में
यहां का है ये पूरा किस्सा
ये पूरा किस्सा है एमपी के श्योपुर जिले में तहसील मुख्यालय विजयपुर का। यहां एक तलाकशुदा महिला रहती है, इनका नाम है शारदा जोशी। शारदा के कोई बच्चे नहीं है। बताया गया है कि अभी एक साल पहले ही शारदा का तलाक हुआ है। तलाक के बाद वह अपने अकेलेपन से ऊब कर यहां के नेहरू बाजार से कुछ आवारा कुत्तों को ले आईं। इनमें से कुछ मेल डॉग हैं और कुछ फीमेल डॉग।
पढ़ें इसे भी : इस लड़के ने अपने खून से बनाई है नरेंद्र मोदी की पेंटिंग
बच्चों की तरह निभाई सारी परंपराएं
इन कुत्तों को वह अपने पास अपने बच्चों की तरह रखती है। इन कुत्तों से उसे बहुत प्यार है। बीते दिनों इन्होंने आस-पड़ोस वालों से कुत्ते के एक जोड़े की शादी रचाने की इच्छा जताई। उनकी इच्छा सुनकर सभी पड़ोसियों ने मिलकर चंदा इकट्ठा करना शुरू किया। इस चंदे से उनके पास करीब पांच हजार रुपये इकट्ठा हो गए।
पढ़ें इसे भी : लड़की से लड़का बना और अब हो गया प्रेग्नेंट
धूमधाम के साथ निकली इनकी बारात
चंदे से जुटाए इन पैसों से शारदा ने अपने एक मेल डॉग हेलीकॉप्टर और फीमेल डॉग अंबिका की शादी रचाई। इस शादी में पूरी तरह से धूमधाम का माहौल रहा। नाच गा कर लोगों ने हेलीकॉप्टर की बारात भी निकाली। कुछ लोगों का भोज भी कराया गया। इस दौरान शादी की सभी रस्मों और परंपराओं को निभाया गया।
पढ़ें इसे भी : माथे पर 'तिल' नहीं 'दिल' लेकर पैदा हुआ है यह बच्चा