लड़की के पिता की ऐसी शर्त सुनकर बारातियों में मच गया हंगामा
दूल्हा भी खुश
बिहार के फुलपरास थानाक्षेत्र के खौफा गांव का यह मामला इन दिनों काफी चर्चा में है। इस गांव में लड़की की बारात लौटने की वजह जो भी सुनता है कि वह कुछ पलों के लिए चौक सा जाता है। लोगों को यकीन नहीं होता है कि भला कोई ऐसी शर्त भी रख सकता है जो मुनेश्वर पंडित ने रखी। मुनेश्वर पंडित ने अपनी बेटी की शादी अरेर थानाक्षेत्र के पौना गांव निवासी सोनेलाल पंडित के बड़े बेटे के साथ तय की थी। तय तारीख 27 जून को सोनेलाल पंडित अपने बेटे की बारात लेकर उनके दरवाजे पहुंचे। दूल्हा भी शादी को लेकर काफी खुश था।
गहने वापस मांगे
इसीलिए उन्होंने पंचायत के फैसले से नाखुशी दिखाते हुए बारात लौटाने की बात कही। जिससे बारात बिना दुल्हन के लौट गई। सबसे खास बात यह है कि लड़की भी अपने पिता की शर्त में शामिल रही। हालांकि लड़के वाले इसे अपना अपमान करना बता रहे हैं, साथ ही अब वह लड़की पक्ष से अपने गहने व कपड़े मांग रहे हैं। कहा जा रहा है कि लड़की पक्ष अपनी शर्त मनवाने के लिए लड़के पक्ष के साथ मारपीट पर भी उतारू हो गया था। वहीं क्षेत्रीय लोग इस मामले में अपने अपने स्तर से अनुमान लगाकर बयान बाजी कर रहे हैं।