अब हरियाणा के गांव में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पंचायत
हरियाणा में ट्रंप सुलभ ग्राम
सुलभ इंटरनेशल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन ने हरियाणा के नूंह जिले के मरोड़ा ग्राम पंचायत को गोद लेकर उसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के नाम से जोड़ दिया है। इसे संस्था ने ट्रंप सुलभ ग्राम का नाम दिया है। संस्था के संस्थापक डॉ. विंदेश्वर पाठक ने शुक्रवार को मरोड़ा पहुंचकर इसकी घोषणा की। इस योजना के साथ तीन गांवों मरोड़ा, छावा और निजामपुर के ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की गयी है। इससे तीनों गांवों के विकास की उम्मीद जगी है।
पहली मुलाकात में एक दूसरे को खुश करने वाली बातें ही करेंगे मोदी और ट्रंप
ट्रंप के प्रतिनिधि से बात करके लिया फैसला
पाठक ने कहा महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को नई पहचान दी है। आज देश में स्वच्छता-क्रांति आ गई है। उन्होंने साफ किया मरोड़ा गांव का मूलनाम मरोड़ा ही रहेगा, हमने अपनी तरफ से अब इसका नाम ट्रंप सुलभ ग्राम रखा है, ताकि दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के नाम से लोग प्रभावित हो सकें और विकास के लिए प्रेरित हो सकें। पाठक ने बताया कि वह अमेरिका गए थे तो उन्होंने ट्रंप के प्रतिनिधि से बात कर ट्रंप के नाम से एक ग्राम पंचायत गोद लेने की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर उन्होंने सहमति जताई थी।
वीडियो: जब डोनाल्ड ट्रंप को उनकी बेटी और पत्नी ने सबके सामने किया 'इग्नोर'