शेयर बाजार में नहीं टिकी शुरुआती तेजी, BSE सेंसेक्स 237 अंक फिसल कर बंद
मुंबई (पीटीआई)। 30 अंकों वाला सेंसेक्स मजबूत शुरुआत के बावजूद 237.44 अंक या 0.41 फिसल कर 58,338.93 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान इंडेक्स 285.14 अंक या 0.48 प्रतिशत का गोता लगाकर 58,291.23 अंक के स्तर तक नीचे आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 54.65 अंक या 0.31 प्रतिशत नीचे 17,475.65 अंक पर आ गया।आईटीसी के शेयर सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, डाॅ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड और कोटक बैंक बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ लाल निशान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर आईटीसी, सनफार्मा, एचयूएल, एसबीआई और एनटीपीसी के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए।कच्चा तेल 105.23 डाॅलर प्रति बैरल
एशियाई बाजारों में हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ खत्म हुए। वहीं शंघाई का शेयर बाजार नुकसान में बंद हुआ। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार मामूली रूप से फिसल कर बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.56 प्रतिशत तेजी के साथ 105.23 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,128.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को महावीर जयंती तथा डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर अवकाश रहेगा।