शेयर बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुआ। भौगोलिक राजनीतिक संकट के बीच दुनिया भर में अनिश्चितता से मिलाजुला रुख रहा। शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली रूप से उछल कर बंद हुआ।


मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुला और 414.44 अंक फिसल कर 55,049.95 अंक तक आ पहुंचा। लेकिन जल्दी ही 369.56 अंक उछल कर 55,833.95 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। भारी उतार-चढ़ाव के बाद अंततः सेंसेकस 85.91 अंक या 0.15 प्रतिशत तेजी के साथ 55,550.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 35.55 अंक या 0.21 प्रतिशत तेजी के साथ 16,630.45 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।बीजेपी की जीत से निवेशकों में बढ़ा भरोसा


इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.93 प्रतिशत तेजी के साथ 111.4 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,981.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हेम सिक्योरिटीज में पीएमएस हेड मोहित निगम के मुताबिक, रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत रुकने से दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट रही। चुनाव नतीजों में बीजेपी की जीत से निवेशकों में भरोसा बढ़ा।सेंसेक्स पैक में नेस्ले इंडिया टाॅप लूजर

30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में सनफार्मा, डाॅ. रेड्डीज, पावरग्रिड, आईटीसी और टाइटन के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं नेस्ले, मारुति, टाटा स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। हांगकांग और टाेक्यो के शेयर बाजार नुकसान में बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुए। बृहस्पतिवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरकर बंद हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh