सेंसेक्स 617 अंक उछल कर 51 हजार के पार, सकारात्मक ग्लोबल रुख से छठे दिन आई तेजी
मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 51,523.38 अंक का स्तर छूने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 617.14 अंक या 1.22 प्रतिशत तेजी के साथ रिकाॅर्ड 51,348.77 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 191.55 अंक या 1.28 प्रतिशत उछल कर अब तक के सर्वोच्च स्तर 15,115.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 15,159.90 अंक का सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया था।एमएंडएम टाॅप गेनर, एचयूएल टाप लूजरसेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्र (एमएंडएम) टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, इनफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे। दूसरी ओर एचयूएल, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 60.01 डाॅलर प्रति बैरल
एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए जबकि सियोल में शेयर बाजार मुनाफावसूली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन कारोबार पाॅजिटिव ट्रेंड के साथ हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.76 प्रतिशत तेजी के साथ 60.01 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।