एक दिन पहले भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी शुक्रवार को तकरीबन 3 प्रतिशत से ज्यादा के उछाल के साथ बंद हुए। ग्लोबल रुख और चौतरफा लिवाली की वजह से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी की वजह से इंडेक्स में उछाल आया। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 1,534.16 अंक या 2.91 प्रतिशत तेजी के साथ 54,326.39 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 456.75 अंक या 2.89 प्रतिशत उछाल के साथ 16,266.15 अंक पर जा पहुंचा।डाॅ. रेड्डीज सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल डाॅ. रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, नेस्ले, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, एसबीआई और एचडीएफसी के शेयर खरीदारी की वजह से जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 111.9 डाॅलर प्रति बैरल
यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में कारोबारी सौदे भारी तेजी के साथ किए गए। बृहस्पतिवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.11 प्रतिशत गिरावट के साथ 111.9 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 4,899.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh