FY23 में 1 प्रतिशत लाभ संग बाजार की शानदार शुरुआत, BSE सेंसेक्स एक बार फिर पहुंचा 59 हजार के पार
मुंबई (पीटीआई)। नये वित्त वर्ष के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स 708.18 अंक या 1.21 प्रतिशत तेजी के साथ 59,276.69 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 828.11 अंक या 1.41 प्रतिशत उछल कर 59,396.62 अंक के स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 205.70 अंक या 1.18 प्रतिशत तेजी के साथ 17,670.45 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।टेक महिंद्रा सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में शामिल एनटीपीसी, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, एमएंडमएम, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक जबरदस्त खरीद के कारण तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, सनफार्मा, डाॅ. रेड्डीज, टाइटन और इन्फोसिस बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान में बंद हुए।कच्चा तेल 104.94 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए वहीं शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी ज्यादातर इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे निगेटिव नोट के साथ किए गए थे। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.22 प्रतिशत उछाल के साथ 104.94 डाॅलर प्रति बैरल पहुंच गया।
एफआईआई ने खरीदे 3,088.73 करोड़ के शेयर
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,088.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।वित्त वर्ष 2021-22 में बीएसई सेंसेक्स 9,059.36 अंक या 18.29 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 2,774.05 अंक या 18.88 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ।