शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक अब तक के नई ऊंचाई पर पहुंच गए। कारोबारियों के मुताबिक कच्चे तेल के भाव में गिरावट विदेशी निवेश तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में जबरदस्त खरीद की वजह से तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। लगातार पांचवें दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 211.16 अंक या 0.34 प्रतिशत तेजी के साथ 62,504.80 अंक की रिकाॅर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 407.76 अंक या 0.65 प्रतिशत उछल कर अब तक के 62,701.40 अंक के टाॅप लेवल तक पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 50 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,562.75 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।टाटा स्टील सेंसेक्स में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 3.48 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद नेस्ले, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक तथा इंडसइंड बैंक तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर बिकवाली के दबाव में टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लुढ़क कर बंद हुए।दुनिया भर के बाजार में बिकवाली
जबरदस्त बिकवाली के दबाव में एशियाई शेयर बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजार फिसल कर नीचे बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी निगेटिव के साथ कारोबार हुआ। शुक्रवार को ज्यादातर अमेरिकी शेयर बाजार भी गिरावट के साथ ही बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 3.11 प्रतिशत नीचे 81.03 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एफआईआई ने शुक्रवार को 369.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh