बाजार में तीन दिनों की गिरावट रुकी, BSE सेंसेक्स 500 अंक उछल कर बंद
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 503.27 अंक या 0.94 प्रतिशत तेजी के साथ 54,252.53 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 596.96 अंक या 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,346.22 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 144.35 अंक या 0.90 प्रतिशत उछल कर 16,170.15 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।सनफार्मा सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में शामिल टाटा स्टील, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, नेस्ले, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर प्रमुख रूप से उछल कर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एलएंडटी और डाॅ. रेड्डीज के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान में बंद हुए।कच्चा तेल 114.7 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए। वहीं हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार मामूली रूप से फिसल कर बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में कारोबारी सौदे पाॅजिटिव जोन में किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.54 प्रतिशत तेजी के साथ 114.7 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।