शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में 1 प्रतिशत उछाल
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 427.49 अंक या 0.80 प्रतिशत तेजी के साथ 54,178.46 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 503.82 अंक या 0.93 प्रतिशत की तेजी आई और यह 54,254.79 अंक के स्तर को छू कर लौट आया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 143.10 अंक या 0.89 प्रतिशत उछल कर 16,132.90 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।डाॅ. रेड्डीज सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में शामिल टाइटन, टाटा स्टील, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर जबरदस्त खरीदारी की वजह से तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर डाॅ. रेड्डीज, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचयूएल और बजाज फाइनेंस के शेयर टूट कर नुकसान में बंद हुए।कच्चा तेल 100 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में टोक्यो, सियोल, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे तेजी के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.05 प्रतिशत तेजी के साथ 100.7 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एफआईआई ने बुधवार को 330.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
कच्चे तेल के भाव में गिरावट से तेजीजियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि ग्लोबल तेजी की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी रही। कच्चे तेल और कमोडिटी के भाव में गिरावट की वजह से निवेशकों में भरोसा बढ़ा है। नजदीकी समय में बाजार में तेजी बनी रह सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए नये नियमों की घोषणा की है। इससे रुपये की गिरावट थमने में मदद मिलेगी। आरबीआई ने बुधवार को विदेशों से कर्ज लेने की सीमा बढ़ा दी है। सरकारी बाॅन्ड में विदेशी निवेश के लिए छूट दी है।