दो दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स फिसला, दुनिया के शेयर बाजारों में आई गिरावट
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 709.54 अंक या 1.35 प्रतिशत फिसल कर 51,822.53 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान 792.09 अंक या 1.50 प्रतिशत की गिरावट के बाद 51,739.98 अंक के निचले स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 225.50 अंक या 1.44 प्रतिशत लुढ़क कर 15,413.30 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ।टीसीएस सेंसेक्स पैक में रहा टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल टाटा स्टील, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलाॅजी और बजाज फिनसर्व, टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचयूएल, पावरग्रिड और मारुति सुजुकी के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए।कच्चा तेल 109.8 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में हांगकांग, सियोल, शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ लाल निशान में किए गए। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी मिड सेशन सौदे लाल निशान में किए गए। वहीं अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को बड़ी तेजी दर्ज की गई। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 4.19 प्रतिशत नीचे 109.8 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया था। एफआईआई ने मंगलवार को 2,701.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।