BSE सेंसेक्स में 936 अंकों का उछाल, बैंकिंग व IT शेयरों में खरीदारी से तेजी
मुंबई (पीटीआई)। रूस और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच ताजा बातचीत से लगातार पांचवें दिन बीएसई सेंसेक्स 935.72 अंक या 1.68 प्रतिशत तेजी के साथ 56,486.02 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी में 240.85 अंक या 1.45 प्रतिशत उछाल के साथ 16,871.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया।एचयूएल सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स पैक में इन्फोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, एचडीएफसी और विप्रो के शेयर 3.76 प्रतिशत तक उछल कर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एचयूएल, सनफार्मा, डाॅ. रेड्डीज और टाटा स्टील के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 109.3 डाॅलर प्रति बैरल
हांगकांग और शंघाई के शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे मामूली रूप से उछाल के साथ खत्म हुए। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार फिसल कर बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.97 प्रतिशत नीचे 109.3 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,263.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।