शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, BSE सेंसेक्स 300 अंक उछल कर बंद
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 303.38 अंक या 0.56 प्रतिशत तेजी के साथ 54,481.84 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 448.68 अंक या 0.82 प्रतिशत उछल कर 54,627.14 अंक के उच्च स्तर को छू गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 87.70 अंक या 0.54 प्रतिशत उछल कर 16,220.60 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।टाटा स्टील सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में शामिल एलएंडटी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, डाॅ. रेड्डीज, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और एचयूएल के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, मारुति सुजुकी इंडिया, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान में बंद हुए।दुनिया भर के शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख
एशिया में टोक्यो, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान में किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार बृहस्पतिवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 0.12 प्रतिशत नीचे 104.5 डाॅलर प्रति बैरल रहा। एफआईआई ने बृहस्पतिवार को 925.22 करोड़ के शेयर बेचे।