Share Market Today: शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को करीब-करीब फ्लैट रहे। यूएस ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका तथा लगातार विदेशी निवेश के बाहर जाने की वजह से बाजार में कारोबारी हलचल का अभाव रहा।


मुंबई (पीटीआई)। Share Market Today: बीएसई सेंसक्स 3.94 अंक या 0.01 प्रतिशत मामूली रूप से बढ़ कर 65,220.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 146.82 अंक या 0.22 प्रतिशत तक उछल कर 65,362.91 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 2.85 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 19,396.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

जियो फाइनेंस सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में शामिल आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, मारुति और भारती एयरटेल के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा एंड अल्ट्राटेक सीमेंट बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh