दो दिन के लगातार प्रॉफिट सेशन के बाद इंडियन शेयर मार्केट में मंगलवार को फिर गिरावट देखने को मिली है जिसका कारण मिडिल ईस्ट कॉन्फ्लिक्ट बताया जा रहा है। आज ज्‍यादातर स्टॉक्स में भी खूब उथल पुथल रही।

मुंबई (पीटीआई): भारतीय शेयर बाजार में मगंलवार 31 अक्टूबर को लगातार दो सेशन की तेजी के बाद गिरावट देखी गई और मंगलवार को फॉरेन इन्वेस्टर्स की लगातार बिकवाली और मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच बाजार में फिर से गिरावट आई है। मुगलवार को सेंसेक्स 237.72 प्वाइंट्स यानी 0.37% गिरकर 63,874.93 पर बंद हुआ और निफ्टी में 61.30 प्वाइंट्स यानी 0.32% की गिरावट आई और यह 19,079.60 पर बंद हुआ। दूसरी ओर ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.93% बढ़कर 88.31 USD प्रति बैरल पहुंच गया है।

सेंसेक्‍स की कंपनियों में 50-50 का माहौल
सेंसेक्स के 30 में से 15 स्‍टॉक्‍स उछाल के साथ वहीं दूसरी तरफ 15 स्टॉक्स गिर कर बंद हुए है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के स्टॉक्स गिरे हैं। जबकि टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, नेस्ले और पावर ग्रिड ग्रीन जोन में बंद हुए हैं।

इंटरनेशनल मार्केट में दिखा मिलाजुला रुख
एशियन मार्केट्स में, सियोल, शंघाई और हांगकांग मंगलवार को गिरकर बंद हुए है जबकि टोक्यो ग्रीन जोन में बंद हुआ है। यूरोपीय मार्केट भी प्रॉफिट में रहे। बता दें कि एफआईआई ने सोमवार को 1,761.86 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।

Posted By: Inextlive Desk