शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी पांच दिनों की तेजी पर मंगलवार को रोक लगी और लाल निशान में बंद हुए। कमजोर ग्लोबल रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक बिकवाली के दबाव में आ कर टूट गए।


मुंबई (पीटीआई)। 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ खुलने के बावजूद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 709.17 अंक या 1.26 प्रतिशत नीचे 55,776.85 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 208.30 अंक या 1.23 प्रतिशत लुढ़क कर 16,663 अंक के स्तर पर आ पहुंचा।महिंद्रा एंड महिंद्रा सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में शामिल टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक भारी नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर बिकवाली के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh