RBI के रेट बढ़ाने के बाद सेंसेक्स 1017 अंक उछला, सात दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी
मुंबई (पीटीआई)। महंगाई को काबू में करने के लिए आरबीआई ने शुक्रवार को रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ा कर 5.90 प्रतिशत कर दिया। पिछले आठ माह से महंगाई की दर टाॅलरेंस लेवल से ऊपर बनी हुई है। इस वर्ष मई के बाद से आरबीआई रेपो रेट में 1.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुकी है।निफ्टी में 276 अंक से ज्यादा का उछाललगातार सात दिनों की गिरावट के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,016.96 अंक या 1.80 प्रतिशत की तेजी के बाद 57,426.92 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,312.67 अंक या 2.32 प्रतिशत उछल कर 57,722.63 अंक के उच्चतम स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 276.25 अंक या 1.64 प्रतिशत तेजी के साथ 17,094.35 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।